
अल्मोड़ा। जिले के बिनसर अभ्यारण्य में बीते गुरुवार को वनाग्नि हादसे में झुलसे चार वन कर्मियों को एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेज दिया गया है। बता दे कि सबसे पहले गंभीर रूप से झुलसे फायर वॉचर कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को पंतनगर एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया। बता दे कि वनाग्नि हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और गंभीर रूप से झूलसे हुए चार अन्य कार्मिकों को पंतनगर से एयरलिफ्ट करते हुए दिल्ली एम्स भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज शुक्रवार को उन्हे एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेज दिया गया है। इसमें सबसे पहले कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को दिल्ली में भेजा गया जिसके बाद कैलाश भट्ट और भगवत सिंह को एयरलिफ्ट किया गया। बता दे की कृष्ण कुमार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है और उन्हें सबसे पहले एयरलिफ्ट किया गया।


