
अल्मोड़ा। दिनांक 11.03.2024 को सौनी अनुभाग, रानीखेत रेंज, अल्मोड़ा वन प्रभाग के वन कर्मचारियों द्वारा ग्राम गंगोड़ा-रापड़ तहसील- भिकियासैंण में वन सरपंच व स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वनाग्नि सुरक्षा पर चर्चा की गयी तथा वनाग्नि के कारण व निवारण पर प्रकाश डाला गया। स्थानीय ग्रामवासियों से वनाग्नि सुरक्षा में अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी। दीवान सिंह, सरपंच वन पंचायत गंगोड़ा व आशा देवी सरपंच वन पंचायत रापड़ द्वारा वनाग्नि सुरक्षा पर अपने विचार रखे गये व स्थानीय ग्रामवासियों से वन विभाग को वनाग्नि वर्ष 2024-25 में हरसंभव सहयोग का आह्वान किया गया।
सौनी अनुभाग, रानीखेत रेंज से वन बीट अधिकारी बलवन्त भण्डारी, कमलेश जोशी, वन दरोगा संजय रावत, लक्ष्मण सिंह, विपिन तोमर द्वारा वनाग्नि सुरक्षा में स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गयी।