
अल्मोड़ा।जिले में बारिश थमने के बाद फिर से वनाग्नि की घटनाएं सामने आने लगी है। बता दे कि जैसे ही बारिश बंद हुई आग लगने की घटनाएं फिर से सामने आ गई है और जंगल में लाखों की वन संपदा का नुकसान भी हो चुका है।
अल्मोड़ा नगर के नजदीक ढूंगाधारा के पास जंगल में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में जंगल की आग मंदिर तक पहुंच गई। जैसे ही इसकी सूचना फायर कर्मियों को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग बुझाई। बता दे कि यह आग मंदिर और आबादी के करीब पहुंच गई। ऐसे में आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फायर सर्विस को इसकी जानकारी दी तथा टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया।
