अल्मोड़ा:- घर तक पहुंची जंगल की आग……. जला मकान

अल्मोड़ा। जिले में बारिश रुकते ही जंगल में आग लगने के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दे कि बीते कुछ दिनों से वनाग्नि की काफी घटनाएं सामने आ चुकी है और कोसी से लगे स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में लगी आग गांव के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई आग लगने के कारण एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया और मकान का सारा सामान जल गया जैसे ही इस घटना की सूचना मिली अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

फिलहाल इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर आग की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। बता दे कि गांव के जंगल में आग काफी भड़क गई जिसके कारण गांव के भवनो तक पहुंच गई और कुछ ही देर में मकान पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया इस दौरान मकान के अंदर रखा सामान जल गया और मकान मालिक भवानी दत्त का परिवार कुछ समय से गांव के बाहर रह रहा था जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।