अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा:- मामले में सख्त हुए सीएम…..तीन अफसरों पर गिरी गाज…… दो सस्पेंड

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा में बिनसर अभ्यारण में बीते गुरुवार की शाम को जंगल में आग बुझाने के दौरान पहुंची वन विभाग की टीम के साथ बड़ी दुर्घटना घट गई। इस दौरान चार वन कर्मियों की मौत हो गई जबकि अन्य चार कर्मी घायल हो चुके हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूख अपना लिया है और कुमाऊं के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है। चीफ कंजरवेटर नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया गया है वही सीसीएफ कुमाऊं को अटैच किया गया है।

सीएम धामी के निर्देश के बाद अब इन पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि आग ने विकराल रूप धारण कर वन विभाग की टीम को अपना शिकार बना लिया और इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काफी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं तथा जांच करने के निर्देश दिए हैं।