
उत्तराखंड शासन के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि को 14 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
शैक्षिक सत्र 2024 – 25 के अंतर्गत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेल्प डेस्क सेल का गठन किया गया है। प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राएं 6 जून 2024 से 14 जून 2024 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश के लिए संपर्क कर सकते हैं।