Almora -: पांच दिवसीय योग शिविर का समापन, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा| पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में मनोहर सिंह नेगी एवं मंजू जोशी के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का आज राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में सफलतापूर्वक समापन हुआ | संस्था के शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया गया| संस्था की प्रधानाचार्य रेखा असवाल ने संस्था परिवार की ओर से योग शिक्षक मनोहर सिंह नेगी व मंजू जोशी का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संस्था की छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु इस प्रकार के शिविर पतंजलि समिति अल्मोड़ा की ओर से आयोजित होते रहेंगे | इस योग शिविर में छात्राओं के साथ-साथ संस्था की शिक्षिका मधु लक्ष्मी , आकांक्षा , दीपा मेहरा एवं शुभा पोखरिया आदि शामिल रही|