अल्मोड़ा:- संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान….. जानिए कितना रहा मतदान प्रतिशत

अल्मोड़ा। जिले में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है, बीते 24 जुलाई को बृहस्पतिवार के दिन जिले के 6 ब्लॉकों में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ और प्रथम चरण में 59.11% मतदान हुआ। पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं ने अधिक मतदान किया। सभी ब्लॉको में 74075 पुरुष मतदाताओं एवं 86473 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत आदि ब्लॉकों में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने मतदान किया। सभी ब्लॉकों में मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री एवं मत पेटियों को जमा कर लिया गया है।

Leave a Reply