अल्मोड़ा -: नगर में तीन जगह बिकेंगे पटाखे, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा| दिवाली की आतिशबाजी को लेकर प्रशासन ने लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया है| 50 से अधिक व्यापारियों ने अल्मोड़ा नगर में मंगलवार तक पटाखा दुकानें लगाने के लिए आवेदन किया है| दीपावली त्यौहार को लेकर नगर की जीआईसी खेल मैदान, राम जी मैदान, एंटी जी और रामलीला मैदान धान वाला में आतिशबाजी की दुकानें सजाई जाएगी| आतिशबाजी की दुकानों के लिए 3व्यापारियों को दुकानों के पास सुरक्षा के इंतजाम भी करने होंगे| 21 अक्टूबर से नगर में आतिशबाजी की दुकानें सजेगी|


अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई ने कहा कि फायर सर्विस की ओर से इस बार आतिशबाजी की बजाय पोस्ट ऑफिस के पास एक वाहन, एक वाहन सोमेश्वर, एक छोटा वाहन धारानौला में तैनात किया जाएगा| अन्य वाहनों को स्टैंड में रखा जाएगा|