
अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट में दूनागिरी मंदिर की सीढ़ियो तक जंगल की आग पहुंच गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
बता दे कि इन दिनों अल्मोड़ा में आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है और ऐसे में दूनागिरी मंदिर को आग ने चारों तरफ से घेर लिया जिसके कारण श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जंगल की आग अब राज्य में काफी डरावनी होती जा रही है। आज रविवार को आग का कहर मंदिर तक पहुंच गया और मंदिर की सीढ़ियो तक जंगल की आग पहुंच गई। आग की लपटों को देखकर श्रद्धालु काफी डर गए और इधर-उधर भागने लगे। हालांकि राहत की खबर यह है कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई तथा श्रद्धालु भी सुरक्षित बच गए।