![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा के कसार देवी स्थित रिजॉर्ट में बीते शनिवार 16 अप्रैल 2022 को आग लग गई। तथा आग लगने के दौरान रीजार्ट में 30 पर्यटक भी मौजूद थे जिनकी जान बाल बाल बची। घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग के साथ दमकल कर्मियों ने देर रात तक आग पर काबू पाया। तथा इस दौरान रिजार्ट को लाखों का नुकसान भी हुआ है। हालांकि आग बुझाने के लिए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
बता दे कि शक के आधार पर पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों से पूछताछ भी की। बच्चों की ओर से जंगल में आग लगाने की आशंका जताई जा रही हैं इसलिए बच्चों से विभागीय टीम द्वारा पूछताछ भी की गई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)