अल्मोड़ा जिले में बारिश बंद होते ही फिर एक बार आग की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आने लगी है। बता दे कि वन विभाग, प्रशासन के साथ आम लोग भी काफी परेशान है। सल्ट के पिपना और दाड़ीमि के पास जंगल पूरी रात भर सुलगते रहे और आग की लपटों से धुआ उठता रहा लेकिन फिर भी वन विभाग को इस घटना की खबर नहीं मिली।
आग की इस घटना के दौरान लगभग दो हेक्टेयर जंगल दावानल की भेंट चढ़ गया। बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण जंगल में आग शांत हुई लेकिन बारिश के थमते ही फिर से आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही हैं। सल्ट क्षेत्र के जंगल पूरी रात भर जलते रहे और लाखों की वन संपदा भी जलकर राख हो गई। वही कंट्रोल रूम में बीते तीन दिनों से एक भी वनाग्नि की घटना दर्ज नहीं हुई है लेकिन फिर भी जंगल जल रहे हैं और विभाग समय पर घटना क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है।