
अल्मोड़ा। जिले में आठ जंगलों में आग लगने की खबर सामने आई है। बता दे कि स्याही देवी, सोमेश्वर, कुंज, लमगड़ा, सेराघाट के जंगलों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीते शनिवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आग लगने की आठ घटनाएं सामने आई है और इस दौरान 8.38 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।
जिला मुख्यालय स्थित फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को स्याहीदेवी, सेराघाट ,सोमेश्वर, धौलादेवी ,चौखुटिया समेत कई जंगल आग से धधक उठे और स्याहीदेवी के जंगल की आग तो सड़क तक आ पहुंची। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पानी की कोशिश की मगर देर शाम तक वह सफल नहीं हो पाई इस दौरान जिले में 8.38 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है और वनाग्नि की घटना से अब तक इस सीजन में करीब 4 लाख से अधिक का नुकसान वन विभाग को हो चुका है।