अल्मोड़ा:- जिले के जंगलों में फिर धधकी आग……शिशु निकेतन में 17 बच्चों की फसी जान

अल्मोड़ा जिले में एक के बाद एक जंगल जलने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे कि अल्मोड़ा नगर के नजदीक बख में फिर से जंगलों में आग लग गई और बख में संचालित शिशु तथा नारी निकेतन को आग ने घेर लिया है जिससे 17 बच्चों की जान खतरे में पड़ गई और काफी मुश्किल से बच्चों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

सूचना के बाद पहुंची फायर सर्विस की टीम में आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होने से बच गए तथा राहत की खबर यह है कि निकेतन में रह रहे बच्चे सुरक्षित हैं। शुक्रवार की दोपहर को अचानक जंगल की आग निकेतन तक पहुंच गई और संस्थान के भवन के पीछे की तरफ लगी भीषण आग को देखकर यहां पर स्टाफ में हड़कंप मच गया सभी अपने कक्षों से निकलकर सुरक्षित स्थान की तरफ भागे। आग ने पूरे संस्थान को घेर लिया तथा फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया इसके बाद बच्चे और अन्य स्टाफ निकेतन के अंदर गए।