अल्मोड़ा:- जिले के क्षेत्र में गुलदार और शावक दिखने से ग्रामीणों में भय…… दिनदहाड़े दुबके घरों के अंदर

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड के दूरस्थ ईकूखेत गांव में गुलदार और शावक दिखने से जनता में काफी भय का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि गुलदार और शावक दिनदहाड़े घूम रहे थे और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बाद वह मौके पर पहुंचे तथा गश्त शुरू कर दी। विकासखंड के गांव में गुलदार दिखने से काफी भय है और अंधेरा होते ही लोग घरों के अंदर डूबने के लिए भी मजबूर हो गए हैं। वहीं इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सुनील टम्टा व दिनेश सिंह का कहना है कि गुलदार के दो शावक दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ गोष्ठी की तथा उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी तथा खेती के काम के लिए जाने और अन्य काम करने के लिए उन्हें प्रेरित किया साथ ही टीम ने ग्रामीणों के साथ गश्त की। गुलदार का भय पहाड़ों में काफी अधिक है जिसके कारण लोगों में काफी डर व्याप्त हैं ऐसा ही मामला स्याल्दे विकासखंड से भी सामने आ रहा है जहां गुलदार और शावक दिनदहाड़े दिखाई देने के कारण लोग काफी डरे हुए हैं।