अल्मोड़ा:- मेडिकल कॉलेज में तैनात हुई फैकल्टी

अल्मोड़ा। जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी तैनात हो चुकी है। बता दें कि साक्षात्कार के बाद कॉलेज में पांच फैकल्टी ने तैनाती ले ली है और उनकी तैनाती होने के बाद अब कॉलेज में फैकल्टी की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई है। बता दें कि अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में हमेशा से ही फैकल्टी की कमी बनी हुई है और कॉलेज के मानक से काफी कम संख्या में वहां पर फैकल्टी तैनात है। इस पर कई बार यहां डॉक्टरी की पढ़ाई करने समेत अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों को भी परेशानियां झेलनी पड़ती है लेकिन कॉलेज में 5 और फैकल्टी तैनात हो गए हैं जिससे कुछ हद तक कॉलेज को राहत मिली है। बीते दिनों हुए साक्षात्कार के आधार पर कॉलेज में फैकल्टी तैनात की गई है और कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों के लिए 4 असिस्टेंट प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर ने तैनाती ली है।