अल्मोड़ा:- 2 महीने से धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित ना होने से जताई नाराजगी

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा में नवजात शिशुओं और धात्री महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि महिलाओं के लिए सरकार विशेष योजनाएं चला रही है और यहां धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण पिछले 2 महीनों से नहीं हो पाया है जिससे महिलाओं में नाराजगी का माहौल है। दरअसल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से नवजात कन्या और धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार के साथ दी जाने वाली महालक्ष्मी किट वितरण की योजना शुरू की गई थी तथा सल्ट में 2 माह पूर्व एक्सपायरी सामान के साथ महालक्ष्मी किट बाटे जाने का मामला संज्ञान में आया था इससे शिशु और धात्री दोनों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और यह मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में विभाग ने एक्सपायरी किट वितरण पर रोक लगा दी और लाभार्थियों से एक्सपायरी किटे वापस भी ले ली गई। इस घटना को 2 माह बीत चुके हैं और अभी तक महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित नहीं की गई है जिससे महिलाओं में नाराजगी और मायूसी दोनों है। सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है मगर विभाग महिलाओं तक यह सुविधा पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है।