अल्मोड़ा:- नृत्य सम्राट उदयशंकर के जीवन के विविध पक्ष भावमय रंगों के संग शीर्षक के साथ आयोजित की गई प्रदर्शनी

भारतीय नृत्य सम्राट उदय शंकर की स्मृति में चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय चित्र निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी”
में दिनाक 02/12/205 को कार्यशाला के दूसरे दिन चित्रकला विभाग में. देश के विभिन्न प्रांतो से आये कलाकारों ने नृत्य सम्राट उदय शंकर विभिन्न रूपों को अपनी तुलिका से कैनवास पर उकेरा प्राय: चित्रों में उनके नृत्य की भाव- भंगीमाओं को जीवंत रूपो में अंकित करने का प्रयास देखने को मिला है। आगंतुक चित्रकारों ने बताया कि उनके ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था अकादमी द्वारा सुचारू रूप से कराया गया है।
कार्यशाला समन्वयक प्रोफेसर सोनू दिवेदी शिवानी ने बताया कि सभी प्रतिभागी कलाकार प्रतिभा के धनी है, इनके द्वारा बनाये गये चित्रों में उदय शंकर के अल्मोड़ा प्रवास और नृत्य कला की भंगिमाओं का भावमय अंकन दर्शनीय है आज पूरे दिन युवा वर्ग के दर्शक कलाकारों के द्वारा बनाए जा रहे चित्र को देखने आते रहे हैं। कार्यशाला 6 दिसंबर तक प्रातः 10:30 से सायं 4:00 बजे तक चलेगी इस अवधि में दर्शक और मीडिया बंधु प्रतिभागी कलाकारों का उत्साहवर्धन करने हेतु आमंत्रित हैं।
कार्यशाला में वरिष्ठ चित्रकार के रूप प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी, प्रोफेसर सोनू दिवेदी शिवानी भी युवा चित्रकारों के उत्साहवर्धन हेतु चित्र का निर्माण कर रहे हैं । आज युवा चित्रकार मनीषा गर्ब्याल, कृष्णा वर्मा, तरुण शर्मा, योगेश डसीला , कृष्णा , आशीष वर्मा, गीता, सुनीता, राकेश, रौनक , हितेश, नवीन आर्या, पियूष, तारा सिंह, नीरज, पंकज, उडित आदि सहित सभी प्रतिभागियों ने चित्र में रंग भरने आरंभ किये है। कार्यशाला के सुचारू रूप से संचालन में संतोष सिंह मेर और पूरन मेहता विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply