अल्मोड़ा:- भारी बारिश के बाद भी 6 दिनों से नहीं आया पानी……15000 की आबादी झेल रही है परेशानी

अल्मोड़ा। जिले में भारी बारिश के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझी और लोग पानी के लिए तरस गए हैं। बता दे कि भारी बारिश के बाद भी सल्ट के लोगों को जल संकट से निजात नहीं मिल पा रहा है। 6 दिन से 50 गांवो में नल से जल नहीं मिल रहा है और इसके कारण 15000 से अधिक की आबादी परेशान है।

उन्हें पानी की आपूर्ति के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही हैं और ऐसे में उनका सारा वक्त पानी ढोने में बीत रहा है। सल्ट के मौलेखाल, शशिखाल, तहसीलचौक, जालीखान, हिनौला आदि गांवो में पानी की आपूर्ति न होने से लोग काफी परेशान है और उन्हें पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है तथा बिजली कटौती के चलते दूसरी पेयजल योजना गुलार से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोग काफी परेशान है। मौलेखाल में बिजली आपूर्ति ठप होने से योजना से जलापूर्ति नहीं हो पा रही हैं।