
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद एवम उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना को साकार रूप दे रहा राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में पांचवे दिवस पर व्यवसाय कार्ययोजना एवम परियोजना पर परिचर्चा हुई।
राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के पांचवे दिवस का शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा प्रारंभिक व्यवसाय कार्य योजना एवम परियोजना निर्माण पर प्रकाश डालते हुए किया गया।
सत्र को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा प्रतिभागियों को व्यवसाय कार्ययोजना , उसके उद्देश्य, उत्पादन योजना, वित्तीय व्यवहार्यता एवम उसके विभिन्न मानकों को चर्चा की गई । इसके बाद उनके द्वारा व्यवसाय प्रबंधन, सूची प्रबंधन, विपणन प्रबंधन एवम बाजार मूल्यांकन पर गहन जानकारी दी गई। तथा उसके लिए जमीनी अनुसंधान पर जोर दिया गया।
दूसरे सत्र में प्रतिभागियों द्वारा उनके नवीन उत्पादों एवम विचारों पर एक पावरप्वाइंट प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमे मुकेश आर्य ने विकट भौगौलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कोरियर सर्विसेज पर प्रस्तुति दी वही प्रशांत कुमार ने भूगर्भीय संकट देखते हुए 2D and 3D मैपिंग के माध्यम से भवन निर्माण पर जोर दिया ताकि जोशीमठ जैसी अनियोजित निर्माण से हुई वीभत्स दुर्घटना का पुनरावृत्ति न हो। अगली प्रस्तुति पहले किरण गोस्वामी द्वारा दी गई जिन्होंने चीड़ से बने इको फ्रेंडली सजावटी सामान पर प्रकाश डाला और तत्पश्चात पर्यावरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भावना द्वारा पिरुल से कोयला बनाने की प्रक्रिया बताई गई तथा उसका डेमो दिया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागियों से मेगा इवेंट हेतु आइडियाज बैंक में पंजीकृत होकर निम्न लिंक पर अपने पीपीटी अपलोड करने का आह्वाहन किया गया तथा आगामी दो से तीन दिन तक पीपीटी सृजन एवम प्रस्तुतिकरण पर जोर दिया गया जिसमे आज के जैसे विशेषज्ञ पंकज पांडे द्वारा सुधार हेतु सुझांव भी दिए जायेंगे
https://tinyurl.com/DUY-IdeasBank
