
अल्मोड़ा| जिले के हर ब्लाक में अगले महीने रोजगार मेले लगेंगे| सेवायोजन कार्यालय का यह दावा है कि इसके माध्यम से 208 युवाओं को रोजगार मिलेगा|
अल्मोड़ा में मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की योजना चरम पर है| पूर्व में भी जिले के विभिन्न हिस्सों में सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले लगाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है| अब विभाग दिसंबर माह में भी बड़ी संख्या में रोजगार मेले लगाएगा| मिली जानकारी के अनुसार 6 से 15 दिसंबर तक रोजगार मेले लगेंगे| इन मेलों के माध्यम से विभिन्न पदों पर 208 युवाओं को रोजगार मिलेगा| मेले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया होगी| सुरक्षा जवान के लिए 200, सुपरवाइजर के लिए 350 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है| 21 से 35 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं|
