
अल्मोड़ा। जिले मे अगामी 28 फरवरी 2023 को रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। बता दें कि वर्तमान समय में युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और फिर भी उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश भी है। सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाएं भी कराई जा रही है मगर राज्य में बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक होने के कारण सबको रोजगार दे पाना संभव नहीं है। ऐसे में अल्मोड़ा जिले में आगामी 28 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से रानीखेत तहसील में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से रोजगार मेले का आरंभ होने जा रहा है। रोजगार मेला 28 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय रानीखेत में आयोजित होगा जिसमें एडिको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रूद्रपुर की कंपनी हिस्सा लेगी। इसकी जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गई है।
