
आज दिनांक 16 मई 2023 को मंगलवार के दिन अल्मोड़ा जिले में रोजगार मेला आयोजित किया गया और इस दौरान केवल 3 अभ्यर्थियों का चयन ही रोजगार मेले के दौरान हुआ। बता दे कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 13 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसके बाद सभी का साक्षात्कार हुआ और तीन योग्यताधारी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयन हुआ। अल्मोड़ा सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में अल्मोड़ा के एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हिस्सा लिया। कंपनी के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पवार ने रोजगार मेले में पहुंचकर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले के लिए कुल 13 अभ्यर्थी पहुंचे थे जिसमें से 3 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया। बता दें कि जिले में नियमित समय के अंतर्गत रोजगार मेले आयोजित होते रहते हैं तथा इस दौरान कई बेरोजगारों को रोजगार दिया जाता है। मेले में अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं जिसके बाद उनकी योग्यता अनुसार उनका चयन किया जाता है।
