
अल्मोड़ा जिले में कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नाराजगी जताई है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कही है। इस संबंध में उन्होंने काली पट्टी बांधकर नाराजगी जताई है। वह लंबे समय से कर्मचारियों के पुनर्गठन ,राज्य कर अधिकारियों की नई नियमावली बनाने सहित 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कर रहे हैं ऐसे में उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है इसलिए उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।