
अल्मोड़ा जिले में बिजली की आंख मिचौली जारी है और बीते शनिवार को नगर के कई मोहल्लों में 3 घंटे तक बिजली गुल रही जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी चरमरा गई। जानकारी के मुताबिक बंदरों के आतंक के चलते जाखनदेवी और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार तड़के एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ लाइनों को छू रहे पेड़ों को काटने के लिए बिजली बंद करनी पड़ी। इस कारण पाताल देवी, पांडेखोला आदि क्षेत्रों में 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने के कारण लोग परेशान रहे और बिजली से जुड़े व्यापारियों की परेशानियां और अधिक बढ़ गई।
