अल्मोड़ा। जिले में घंटो तक बिजली कटौती से जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में जनता बिजली कटौती की समस्या से परेशान है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में कई मोहल्लो व आसपास के ग्रामीण इलाकों में घंटो तक बिजली गुल रही इससे 2800 की आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ा और वहीं लघु कुटीर उद्योगों का संचालन करने वाले कारोबारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा। 33 केवी विद्युत उप संस्थान लक्ष्मेश्वर के पपरसली फीडर से जुड़े जाखन देवी, लक्ष्मेश्वर, धार की तूनी, शैल आदि क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे क्षेत्र में कुटीर उद्योगों का संचालन नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक ऊर्जा निगम के अवर अभियंता हरिशंकर बिनवाल के अनुसार मंगलवार को 33 तथा 11 केवी बिजली लाइनों के ऊपर व निकट आ रहे पेड़ों की लापिंग की गई इससे आपूर्ति बाधित रही और पेड़ों की कटाई करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम की इस व्यवस्था से दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को निश्चित तौर पर बिजली आपूर्ति हो पाएगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु