
उत्तराखंड राज्य में अब ठंड का एहसास होने लगा है। बता दे कि पहाड़ में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच बिजली की खपत में भी बढ़ोतरी हो रही है।
ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर व ब्लोअर का उपयोग कर रहे हैं तथा अक्टूबर माह की तुलना में नवंबर माह में अल्मोड़ा डिवीजन में तीन एमयू मिलियन यूनिट बिजली की खपत बढ़ी है और जनवरी माह में बिजली की खपत में और अधिक बढ़ोतरी के आसार हैं। बता दें कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के अल्मोड़ा डिवीजन में 75000 उपभोक्ता है और यहां बिजली की खपत 7.9 एमयू थी जो कि नवंबर की आखिरी में बढ़ते हुए 8.02 एमयू तक हो गई हैं तथा दिसंबर के अंतिम दिनों तक बिजली की खपत में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। ऊर्जा निगम की ओर से शीतकाल में उपभोक्ताओं को निर्बाध तौर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए इस बार पूरी तैयारी कर ली गई हैं और पेड़ों की टहनियां की लापिंग भी कर दी गई है। सबसे अधिक बिजली की खपत अल्मोड़ा जिले में रानीखेत, अल्मोड़ा और भिकियासैंण डिवीजन में होती हैं यहां पर 22.3 मिलियन यूनिट बिजली की मांग है हालांकि अभी तक बिजली कटौती जैसी समस्या का सामना लोगों को नहीं करना पड़ा है मगर बिजली की मांग बढ़ चुकी है।
