अल्मोड़ा:- जिले के इस स्कूल में खाली है शिक्षकों के आठ पद…… परेशान है अभिभावक

अल्मोड़ा जिले के जीआईसी नैनी चौगर्खा में शिक्षकों के आठ पद खाली हैं। और इसके अलावा एक पद प्रधानाचार्य का खाली है जिसके कारण अभिभावक काफी परेशान है और उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। शिक्षकों के पद खाली होने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर काफी अधिक प्रभाव पड़ रहा है। जीआईसी नैनी चौगर्खा में प्रधानाचार्य समेत 9 पद रिक्त हैं और नैनी समेत आसपास के कई गांव के विद्यार्थी इस विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पर हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी ,गणित, राजनीतिक विज्ञान ,समाजशास्त्र विषयों में नियमित प्रवक्ता नहीं है और एलटी संवर्ग में कला विषय का पद भी रिक्त चल रहा है जिस कारण शिक्षकों की कमी का प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। अभिभावकों के शिष्टमंडल द्वारा शिक्षकों के पदों में जल्द तैनाती की मांग की जा रही है और शिष्टमंडल ने इस मांग को लेकर सीईओ से भी भेंट की तथा 15 दिन के भीतर शिक्षकों की तैनाती न होने के चलते चेतावनी दी है कि वह आंदोलन करेंगे।