एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 ललित बिष्ट द्वारा चौसली के पास शराब के नशे में वाहन चलाने पर दो वाहन चालकों -:
- UK04CB8714 ट्रक के चालक नरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह बिष्ट निवासी लोहाली चमरिया नैनीताल तथा UK01C5864 से बुलेट के चालक मनीष गोस्वामी पुत्र प्रदीप गोस्वामी निवासी पल्युरा सोमेश्वर अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर दोनो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
- इसके अतिरिक्त वाहन संख्या UK04CB8585 ट्रक को क्षमता से अधिक माल (गिट्टी) ले जाने व बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालक का ओवरलोडिंग में चालान कर वाहन को मौके पर सीज किया।