अल्मोड़ा- स्टेडियम में नहीं होगा दुर्गा और दशहरा महोत्सव…..पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में इस बार दुर्गा और दशहरा महोत्सव नहीं होगा। बता दे कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए स्थानीय स्टेडियम में इस बार दशहरा महोत्सव नहीं होगा। स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है और इस आयोजन के लिए तीन अन्य जगह चिन्हित की गई है। बीते शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में दशहरा और दुर्गा महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि इस बार हर वर्ष की तरह महोत्सव को भव्यता से आयोजित किया जाएगा लेकिन इस संबंध में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि पुतला दहन और दुर्गा महोत्सव हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में नहीं होगा क्योंकि वहां निर्माण कार्य चल रहा है इसके स्थान पर पुतला दहन के लिए जीआईसी मैदान डायट मैदान और सिमकनी मैदान को विकल्प के तौर पर चयनित किया गया है। एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि पुतला दहन के लिए दशहरा समिति व पुतला समितियां आपसी समन्वय के साथ निर्णय करेंगे और कार्यक्रमों को तय स्थान पर ही आयोजित किया जाएगा।