अल्मोड़ा:- संग्रहालय की 123 मूर्तियों की तैयार हुई डमी….. यहां होगा दीदार

अल्मोड़ा। जिले के संग्रहालय की 123 मूर्तियों की डमी तैयार हो गई है जिनका दीदार दून में होगा। बता दे कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय अल्मोड़ा से राजधानी के लिए 6 माह पहले 123 मूर्तियां भेजी गई थी और यह ऐतिहासिक एवं दुर्लभ मूर्तियों की डमी देहरादून में तैयार हो चुकी है जो कि अब दून पहुंचने वाले देश और विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण के का केंद्र बनेगी।

देश-विदेश के पर्यटक इन डमी के जरिए सांस्कृतिक नगरी के इतिहास एवं संस्कृति को जान पाएंगे। डमी तैयार होने के बाद इस महीने के अंत तक सभी मूर्तियों को वापस संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा नगर के माल रोड स्थित जीबी पंत संग्रहालय की 123 बहुमूल्य मूर्तियों की डमी देहरादून में स्थापित होगी जो कि तैयार हो चुकी है। बता दे कि अल्मोड़ा संग्रहालय में स्थापित दसवीं सदी की विष्णु प्रतिमा, स्त्री मुख से युक्त चैत्य गवाछ ,द्वार स्तंभ, द्वार स्तंभ पर कुबेर प्रतिमा समेत सैकड़ो मूर्तियों को डमी तैयार करने के लिए 6 माह पहले देहरादून भेजा गया था जो कि अब तैयार भी हो चुकी है और जल्द ही इन मूर्तियों को अल्मोड़ा संग्रहालय में वापस स्थापित किया जाएगा तथा देहरादून में बनी मूर्तियों से पर्यटक अल्मोड़ा की संस्कृति को जान पहचान पाएंगे।