अल्मोड़ा। बीते 2 दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम काफी खराब चल रहा है जिस कारण बीते गुरुवार को अल्मोड़ा व उसके आसपास के जिलों में रिमझिम बारिश भी हुई और कई पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हुई जिस कारण अल्मोड़ा व उसके आसपास के जिलों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बीते गुरुवार को हुई बरसात के कारण अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से मौसम खराब रहने के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है और कल की बारिश ने फिर से तापमान में भारी गिरावट की है। ऐसे में लोगों की दैनिक दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है। बता दे कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी 24-25 जनवरी तक उत्तराखंड में मौसम काफी खराब रहेगा।