अल्मोड़ा:- गोदाम में तालाबंदी कर सस्ता- गल्ला विक्रेताओ ने किया धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले में भी सस्ता- गल्ला विक्रेताओ का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को जिले में राजकीय सस्ता गल्ला विक्रेता तहसील संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय खाद्यान्न गोदाम बरकिंडा में सांकेतिक तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। यह कार्य उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर किया। संघ ने गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने, पुराने बिलों का भुगतान, दुकान का किराया, इंटरनेट खर्च का भुगतान आदि का जल्द निराकरण करने की मांग की है और चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समाधान नहीं हुआ तो जल्दी आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि मई माह में राशन कार्ड धारकों को राशन लेने में काफी परेशानी होगी और हो सकता है कि इस माह में उन्हें राशन काफी देर से मिले क्योंकि सस्ता- गल्ला विक्रेताओ का धरना प्रदर्शन जारी है।