
अल्मोड़ा जिले में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया।
बता दे कि ट्रक सिलेंडर से लदा हुआ था जो कि नदी में जा गिरा और इस हादसे में ड्राइवर तथा कंडक्टर की मौत हो गई है। यह हादसा सेराघाट क्षेत्र में हुआ है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि मृत कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ। अल्मोड़ा- सेराघाट सड़क में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और ट्रक में लदे हुए सभी सिलेंडर भी खाई तथा नदी में गिर गए। इस घटना की सूचना धौलछीना थाना पुलिस को ग्राम प्रहरी द्वारा दी गई। पुलिस के घटनास्थल में पहुंचने के बाद आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से कंडक्टर तथा ड्राइवर को सीएचसी ले जाया गया मगर वहां पर दोनों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
