अल्मोड़ा- खराब मौसम को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। वर्तमान समय में बारिश का दौर जारी है ऐसे में जगह जगह पर पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पनपते हैं इसलिए जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए बीते शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, पंचायती राज,शिक्षा एवं जल संस्थान आदि विभागों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें विशेष सावधानी रखकर अपने परिवार व आसपास के लोगों को डेंगू से बचाना होगा और यह सबसे पहला उपाय मच्छरों को पनपने से रोकना है जिसके लिए घर के आस-पास साफ सफाई रखें और पानी एकत्रित ना होने दें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के साथ समन्वय स्थापित कर व शहरी क्षेत्रों में पानी के टैंको की बेहतर सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए तथा प्राकृतिक स्रोतों की अच्छे से सफाई करें एवं उनके आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।