अल्मोड़ा:- डीएम ने ली जिला उद्योग मित्र की बैठक….. दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा नगर में बीते गुरुवार को डीएम वंदना सिंह द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र की बैठक ली गई। बता दें कि यह बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई तथा बैठक के दौरान पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्यम नीति और उद्यमियों के ब्याज उत्पादन के दावों, विद्युत उपादान के दावों, पूंजी निवेश सहायता दावों समेत कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह का कहना था कि उद्यमियों को पंजीकरण के समय सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा जिन आवेदकों के पंजीकरण में कोई त्रुटि हो जाए उनके पंजीकरण को निरस्त करने के लिए विशेष रूप से कार्यवाही की जाए और यदि आवेदन को निरस्त करने के लिए कोई ठोस कारण ना हो तो आवेदन निरस्त ना किया जाए। इसके अलावा उन्होंने संबंधित उद्यमियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्याज उपादान और विद्युत उपादान के दावों को समय पर प्रस्तुत किया जाए। इस बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा, मुख्य कोषाधिकारी देवेंद्र गंगवार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।