अल्मोड़ा -: बैंकों की तरफ से ऋण स्वीकृत न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा| डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित उद्योग विभाग की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को ऋण देने के लिए बैंक दिलचस्पी दिखाएं|


डीएम वंदना सिंह ने बैंकों की तरफ से ऋण स्वीकृत न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि बैंकों को ऋण देने में दिलचस्पी दिखानी होगी ताकि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा सकें|
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विभाग को मिले लक्ष्यों को फरवरी में पूर्ण करने और जल्द ऋण जारी न होने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए और कहा गया कि स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष आवेदकों के खातों में जल्द धनराशि हस्तांतरित होनी चाहिए ताकि योजना अपने अंजाम तक पहुंच सके|
इसके अलावा डीएम ने मार्जिन मनी का लाभ समय से आवेदकों को देने और बैंकों तथा विभागों की ओर से की गई कार्यवाही को अनिवार्य रूप से पोर्टल में अपडेट करने के भी निर्देश दिए|
इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग विभाग मीना बोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे|