
अल्मोड़ा। जिले में बीते बुधवार को बैठक में जिलाधिकारी के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधि काफी आक्रोशित हो गए। जिला मुख्यालय के नजदीकी विकासखंड हवालबाग में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई थी और इस बैठक में डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधि भड़क गए।
उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि हवालबाग सबसे नजदीक के विकासखंड में आता है तथा यहां पर आला अधिकारियों के बीडीसी बैठक में शामिल न होने की परंपरा चली आ रही है यदि अधिकारी ही बैठक में नहीं पहुंचेंगे तो जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्या किसे बताएंगे। बीडीसी बैठक का आयोजन बीते बुधवार को होना था इस दौरान ब्लॉक प्रमुख समेत विकास खंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि तय समय पर सभागार में पहुंच गए लेकिन काफी देर तक डीएम एवं अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे सीडीओ आकांक्षा कोंडे उन्हें समझाती रही लेकिन जनप्रतिनिधि नहीं माने और उन्होंने बैठक का बहिष्कार करते हुए खूब प्रदर्शन भी किया।
