अल्मोड़ा जिले को क्रिकेट में मिली जीत….. वॉलीबॉल में पिथौरागढ़ ने मारी बाजी

अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं ऐसे में क्रिकेट के खेल में अल्मोड़ा को जीत मिली है। अल्मोड़ा ने नैनीताल को क्रिकेट में हराया और पिथौरागढ़ को वॉलीबॉल में जीत मिली है। क्रिकेट के लीग मैच में अल्मोड़ा ने पहले बल्लेबाजी कर 131 रन बनाएं और नैनीताल की टीम 88 रन ही बना पाई ऐसे में अल्मोड़ा ने 43 रनो के अंतर से यह मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही दूसरे मैच में पिथौरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी कर 162 रन बनाए और जवाब में इंजीनियर्स – 11 ने 98 रन बनाए। यह मैच आज रविवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया यहां पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने मंडल- 7 को 14- 19 व 14 – 12 से हराया तथा यह प्रतियोगिता जीत ली।