अल्मोड़ा:- जिला अधिकारी ने तहसील दिवस में जनता की समस्याएं सुन अधिकारियों को 15 दिन में निस्तारण करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने तहसील रानीखेत में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनी और विभागीय कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिए की 15 दोनों में क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस संबंध में विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम में भूमि, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा ,राजस्व एवं पेंशन से जुड़ी कुल 51 शिकायते प्राप्त हुई और कई शिकायतो का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया इसके साथ ही अन्य शिकायतों को 15 दिन के भीतर सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं ऐसे में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।