अल्मोड़ा-: गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जारी किए दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा| गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत किए जाएंगे| इस मौके पर कोरोना टीकाकरण के लिए भी विशेष पहल की जाएगी| उन्होंने कहा कि इस दिन सभी कार्यालयों में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण होगा| इस मौके पर संविधान में उल्लेखित संकल्प का अनिवार्य रूप से स्मरण किया जाएगा|


जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण व पुलिस परेड का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाएगा| इसका आयोजन सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक होगा| इसी बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी होगा| उन्होंने सीएमओ को इस मौके पर वृहद टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित करने को कहा है| इस दौरान लेप्रोसी मिशन कर्बला अल्मोड़ा व नारी निकेतन बख में जिला पूर्ति अधिकारी फल वितरित करेंगे| दूसरी ओर जिला कारागार में भी जेल अधीक्षक फल वितरण करेंगे| उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर ही जाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं| सभी कार्यक्रमों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही संचालित किया जाएगा| क्योंकि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं|