
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा व डा० अरविंद पांगती प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 27/01/26 को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

