
अल्मोड़ा। जिले में जिला आई. टी. संयोजक गोविंद मटेला द्वारा सह संयोजको की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि सह संयोजको के नामों की घोषणा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अजीत सिंह नेगी तथा सभी मंडल अध्यक्षों की सहमति के पश्चात हुई है। मंडलों के सह संयोजको के नाम कुछ इस प्रकार है- ताकुला- बलवंत सिंह, मझखाली- हीरा सिंह, स्याही देवी- आनंद बल्लभ कांडपाल, अल्मोड़ा नगर- पूरन सिंह रावत, हवालबाग – ऋतिक नेगी, भैंसियाछाना- बलवंत सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा ग्रामीण- पंकज खोलिया, दन्या- कमल जोशी, जागेश्वर- हेमंत कुमार, जैती भनोली- योगेश तिवारी, सोमेश्वर- कमल गिरी, लमगड़ा- पनी राम।
