अल्मोड़ा जिला अस्पताल को मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ आयुष्मान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया है| इस योजना के तहत जिला अस्पताल ने बीते 1 सप्ताह में तीन हजार से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच, ऑपरेशन करके उन्हें निशुल्क दवा देकर राहत पहुंचाई है|
योजना के तहत अल्मोड़ा को 3 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई| इस उपलब्धि के कारण अस्पताल को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप 10 सूची में शामिल किया गया है|
बता दे जिला अस्पताल में पिछले वित्तीय वर्ष में 3 हजार से ज्यादा मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत उपचार हुआ, जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने हर मरीज की निशुल्क जांच कर ऑपरेशन किए और उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराते हुए योजना को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया| बीते वित्तीय वर्ष में आयुष्मान योजना के तहत 3 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई| यह उपलब्धि हासिल करने पर अस्पताल को आयुष्मान उत्कृष्ट सम्मान मिला है| इसके तहत 50% धनराशि महानिदेशालय के खाते में जाएगी और शेष धनराशि रोगी कल्याण समिति में जमा होगी| अस्पताल को यह सम्मान मिलने से यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी छाई है|