
अल्मोड़ा। पिछले सप्ताह देहरादून में हुए राज्य स्तरीय ट्रायल में अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के चार सदस्यों ने प्रतिभाग किया था जिनमें सुरेंद्र भंडारी अरुण बंग्याल, डीके जोशी, डॉक्टर अखिलेश शामिल थे।
अरुण बंग्याल, डीके जोशी व डॉ अखिलेश का चयन सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष सचिव बैडमिंटन संघ व अध्यक्षता राकेश जायसवाल उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा की गई। बैठक में बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के नंदन बिष्ट, जगमोहन फर्त्याल, सुरेश कर्नाटक ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, रामअवतार समेत कई खेल प्रेमी शामिल रहे।
महासचिव उत्तराखंड बैडमिंटन संघ श्री बी एस मनकोटी व अंतरराष्ट्रीय कोच श्री डी. के. सेन ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।


