
अल्मोड़ा। जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने एवं स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट सुधार के साथ ही कोचिंग नियमित रूप से मिलने के लिए जिला प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल से मुलाकात की। खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिलने से ही बैडमिंटन अल्मोड़ा प्रतियोगिताओं में बेहतर परिणाम हासिल कर सकता है। कोर्ट में साफ- सफाई के साथ ही रंगाई एवं पुताई के लिए भी क्रीड़ा अधिकारी का ध्यानाकर्षण किया गया। संघ ने खेलो इंडिया एवं राज्य मद से कोच नियुक्त करने के लिए अनुरोध किया। क्रीड़ा अधिकारी से समय पर प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया और क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने संघ को अवगत कराया कि ₹5000000 का प्रस्ताव खेल निदेशालय को प्रेषित किया गया है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि खेलो इंडिया बैडमिंटन सेंटर के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण को अनुमति हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है और अनुमति प्राप्त होते ही कोच पद हेतु विज्ञप्ति भी प्रकाशित कर दी जाएगी। इस बैठक में संघ के जनपद अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, बैडमिंटन उत्तराखंड के महासचिव बीएस मनकोटी, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, कोषाध्यक्ष नंदन रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
