अल्मोड़ा:- बारिश के बाद जिले में बने आपदा जैसे हालात….. घरों में घुसा पानी….. हुआ नुकसान

अल्मोड़ा। जिले में बीती देर रात में बारिश के बाद आपदा जैसे हालात बन गए। बता दें कि बारिश के बाद आज शुक्रवार को जिले में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जहां एक तरफ उनके घरों में गंदे नालों का पानी घुस गया वहीं सड़कों में भी मलबा जमा हो गया। जिले के रानीधारा के लोगों के लिए तो यह बारिश आफत बनकर बरसी।

बारिश के बाद यहां पर मलबा आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंदा पानी घरों में घुसने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और राहत के लिए डीएम, विधायक तथा पूर्व विधायक को फोन करते रहे लेकिन उनके फोन भी बंद आ रहे थे ऐसे माहौल को लेकर लोगों ने काफी आक्रोश भी व्यक्त किया है और कहा है कि पूर्व में रानीधारा सड़क में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया गया था इससे सड़क और नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं उसके बाद सुधारीकरण न होने के कारण बारिश में सड़क का मलबा घरों में घुस रहा है और लोग काफी परेशान हैं।