Almora -: जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बीच आपदा कॉल नंबर जारी

अल्मोड़ा| मौसम विभाग ने अल्मोड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है| इसी को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखें| लोनिवि, एनएच और पीएमजीएसवाई को सड़के खोलने के लिए जेसीबी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं डीएम ने जल संस्थान और ऊर्जा निगम को भी बिजली पानी सुचारू रखने को जरूरी कार्यवाही करने को कहा है| डीएम ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है, कहा कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा में 05962-237874/05962-237875 और मोबाइल नंबर 7800433294 पर देने की अपील की है|