अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है बता दे कि जिले के अदबोड़ा में डायरिया का प्रकोप फैल गया है गर्मी में इजाफा होने से डायरिया का प्रकोप भी बढ़ गया है। भिकियासैंण विकासखंड के अदबोड़ा गांव में डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग उल्टी दस्त से बीमार हो चुके हैं। जैसे ही इसकी सूचना मिली स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया और गांव का सर्वे कराया गया है। गांव में डायरिया काफी तेजी से फैलने के कारण 50 लोग इसकी जद में आ चुके हैं जिनमें बच्चे भी शामिल है और उल्टी तथा दस्त होने के कारण लोगों की हालत काफी खराब है। सूचना मिलने पर आशा कार्यकर्ता राधा रावत अदबोड़ा गांव पहुंची जिसकी सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 5 दिनों से लोग बीमार पड़े हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भत्रौजखान के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक पंत के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौके पर भेज दिया गया है और सर्वे भी किया गया है सर्वे में डायरिया के लक्षण मिले हैं। बताया जा रहा है कि टैंक में सफाई नल की निकासी नहीं है और आशंका जताई जा रही है कि इस टैंक के पानी को पीने से लोग बीमार हुए होंगे।
Recent Posts
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल
- बागेश्वर: -डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांडा के डाक्टरों को शो- काँज नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
- बागेश्वर – कांडा तहसील के औचक निरीक्षण में गुणवत्ता की कमी पर उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश