अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है बता दे कि जिले के अदबोड़ा में डायरिया का प्रकोप फैल गया है गर्मी में इजाफा होने से डायरिया का प्रकोप भी बढ़ गया है। भिकियासैंण विकासखंड के अदबोड़ा गांव में डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग उल्टी दस्त से बीमार हो चुके हैं। जैसे ही इसकी सूचना मिली स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया और गांव का सर्वे कराया गया है। गांव में डायरिया काफी तेजी से फैलने के कारण 50 लोग इसकी जद में आ चुके हैं जिनमें बच्चे भी शामिल है और उल्टी तथा दस्त होने के कारण लोगों की हालत काफी खराब है। सूचना मिलने पर आशा कार्यकर्ता राधा रावत अदबोड़ा गांव पहुंची जिसकी सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 5 दिनों से लोग बीमार पड़े हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भत्रौजखान के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक पंत के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौके पर भेज दिया गया है और सर्वे भी किया गया है सर्वे में डायरिया के लक्षण मिले हैं। बताया जा रहा है कि टैंक में सफाई नल की निकासी नहीं है और आशंका जताई जा रही है कि इस टैंक के पानी को पीने से लोग बीमार हुए होंगे।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- 18 पदों पर स्वीकृति के बावजूद केवल चार पदों पर हुई तैनाती….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार से हुए सम्मानित
- Uttarakhand:- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया यूसीसी पोर्टल……. एक साथ 30,000 से अधिक यूजर कर सकते हैं एंट्री
- अल्मोड़ा:- जिले में कल होगी मुख्यमंत्री की जनसभा…… प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में करेंगे प्रचार
- बागेश्रर:- कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में बनाएं केन्द्र……2589अभ्यर्थी होंगे शामिल