राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में आज दिनांक 6 सितंबर 2024 को प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के मेंटर डॉ. पूरन राम द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न उद्योगों की जानकारी प्रदान की गई। विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी रुचि के उद्योगों के बारे में विचार विमर्श किया गया और प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह ने उत्तराखंड की भौगोलिक एवं आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अनेक उद्योगों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ.पुष्कर कांडपाल, डॉ निशा, डॉ. डी एस रजवार, मनोज सिंह, गीत तिवारी, सुनील कुमार उपस्थित रहे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन